एसएसजे विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर वर्ष 2020 और 2021 में पंजीकृत छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। तकनीकी दिक्कतों के कारण ऑनलाइन बैक परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए छात्र-छात्राएं अब ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पंकज कुमार साह ने बताया कि संबंधित विद्यार्थियों को केवल परीक्षा नियंत्रक कार्यालय से जारी किए गए फार्म ही भरने होंगे। इसके साथ ही छात्रों को अपने शैक्षिक प्रमाणपत्रों की प्रतियां जमा करनी होंगी। कार्यालय द्वारा छात्रों का विवरण ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन फॉर्म भर चुके विद्यार्थियों को दोबारा ऑफलाइन फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है। ऑफलाइन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 6 सितंबर तय की गई है।
