सत्र 2025-26 के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित कौशल संवर्धन पाठ्यक्रमों (SEC) में छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय पोर्टल https://ukadmission.samarth.ac.in के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। ये पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों में AI & Emerging Tech, Entrepreneurship & New Venture Creation और Jeevan Kaushal 2.0 जैसे विषयों में उपलब्ध होंगे। इन सभी कोर्सों की सुविधा पहले सेमेस्टर से सभी संकायों के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रहेगी। साथ ही V व VI सेमेस्टर के छात्रों के लिए भी ये पाठ्यक्रम अनिवार्य रहेंगे। विशेष रूप से कला एवं मानविकी संवर्ग के छात्रों हेतु द्वितीय सेमेस्टर में डेटा साइंस का कोर्स अनिवार्य किया गया है।
