अल्मोड़ा। एनएसयूआई (NSUI) के परिसर अध्यक्ष लोकेश सुप्याल ने उच्च शिक्षा में हो रही अनियमित फीस वसूली को लेकर परिसर निदेशक को एक पत्र सौंपा है। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि स्नातक स्तर पर कुल तीन विषयों के लिए निर्धारित यूनिवर्सिटी प्रैक्टिकल फीस पहले से तय है, लेकिन वर्तमान में छात्र-छात्राओं से चौथे विषय के लिए भी अतिरिक्त प्रैक्टिकल शुल्क वसूला जा रहा है। जिससे छात्रों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि इस विषय में उचित जांच की जाए और जिन छात्रों से अनाधिकृत रूप से शुल्क वसूला गया है, उसे तुरंत वापस किया जाए। पत्र में उन्होंने इस मुद्दे पर जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही परिसर निदेशक से इस विषय पर विस्तार से चर्चा करने की बात भी कही है।
