सीबन सिंह जीना परिसर, अल्मीडा में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सत्र 2025-26 के सभी प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया है कि चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है और मतदान 27 सितम्बर 2025 को होगा। परिसर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मतदान प्रक्रिया में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों का परिचय पत्र होना अनिवार्य है। सभी छात्रों को 26 सितम्बर 2025 को अपराह्न 3 बजे तक अपना पहचान पत्र बनवाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय के बाद, यानी 10 अक्टूबर 2025 के उपरांत ही परिचय पत्र निर्गत किए जाएंगे। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि मतदान के दिन बिना परिचय पत्र के छात्रों को परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा।
