सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिसर में एलएलबी के छात्रों ने शनिवार को छात्रसंघ चुनाव में प्रतिभाग एवं मतदान के अधिकार की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए आगामी छात्रसंघ चुनाव में अपने मतदान अधिकार को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष जताया और कहा कि हमे भी चुनाव लड़ने और मतदान का अधिकार मिलना चाहिए। छात्रों ने कहा कि वर्तमान में एलएलबी द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर और एलएलएम द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को मतदान सूची से बाहर रखा गया है, जो कि उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। छात्रों का कहना है कि विधि विभाग के छात्र-छात्राओं को अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत किया जाए। जिससे की वो आगामी छात्रसंघ चुनाव में प्रतिभाग कर सके। साथ ही विधि विभाग के समस्त छात्र-छात्राओं को आय कार्ड उपलब्ध कराए जाए। जिससे की वे आगामी छात्रसंघ चुनाव में मताधिकार प्राप्त कर सके। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन पर छात्रसंघ से जुड़े कई छात्रों के हस्ताक्षर भी किए गए।
