अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय प्रशासन ने विधि संकाय की एल.एल.बी. एवं एल.एल.एम. की सभी सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, परीक्षाएं 8 सितंबर 2025 से प्रस्तावित थीं, लेकिन अपरिहार्य कारणों, प्रतिकूल मौसम और स्थानीय परिस्थितियों के चलते इन परीक्षाओं का आयोजन फिलहाल टाल दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने जानकारी दी कि परीक्षाओं की संशोधित तिथि जल्द ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ssju.ac.in पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
