एसएसजे विश्वविद्यालय में एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा 12 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा से संबंधित प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। परीक्षा नियंत्रक प्रो. पंकज कुमार साह ने जानकारी दी कि अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र समर्थ पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
