सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन अल्मोड़ा परिसर लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहा था। 145 स्वीकृत पदों में से 84 पद खाली होने के कारण यहां की पढ़ाई अब तक अतिथि प्राध्यापकों के भरोसे चल रही थी। छह हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। हालांकि अब राहत की खबर है। विवि प्रशासन ने स्थायी प्राध्यापकों की नियुक्ति की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं और इसके लिए रोस्टर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की स्थापना के पांच साल बाद पहली बार अल्मोड़ा परिसर में स्थायी प्राध्यापकों की तैनाती होने जा रही है।छात्र-छात्राओं का कहना है कि अनुभवी और स्थायी शिक्षकों की मौजूदगी से शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होगी और पढ़ाई के दौरान आ रही दिक्कतें भी दूर होंगी। विवि प्रबंधन का दावा है कि जल्द ही रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
