सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अधीन चार परिसर और 36 महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर दूसरे और चौथे सेमेस्टर में 19,920 छात्र- छात्राओं ने परीक्षा के लिए आवेदन किया। परिसर और महाविद्यालय की लापरवाही के चलते स्नातक, स्नातकोत्तर दूसरे और चौथे सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने के बाद भी 5617 छात्र-छात्राओं के विषयों का सत्यापन नहीं हुआ। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने परिसर और महाविद्यालयों को विषयों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद सत्यापन कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।
