सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय (एसएसजे विवि) में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश से वंचित रह गए विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने राहत की खबर दी है। विभाग ने पंजीकरण पोर्टल को एक बार फिर से खोलने का निर्णय लिया है, जो अब 31 जुलाई तक खुला रहेगा। इस निर्णय से उन छात्र-छात्राओं को एक और मौका मिलेगा, जो तकनीकी समस्याओं या जानकारी के अभाव में निर्धारित समयसीमा में पंजीकरण नहीं कर पाए थे। इस शिक्षा सत्र में एसएसजे विवि के चार परिसरों और 36 महाविद्यालयों में केवल 11,935 विद्यार्थियों ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर में पंजीकरण कराया था। यह संख्या अपेक्षा से काफी कम थी, जिसे देखते हुए विभाग ने पोर्टल दोबारा खोलने का निर्णय लिया है। विवि प्रशासन को अब उम्मीद है कि पंजीकरण संख्या में वृद्धि होगी और अधिक विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठाएंगे।
