अल्मोड़ा नगर में स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस बारे में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत ने बताया कि छात्र-छात्राएं विवि की वेबसाइट पर जा कर अपने आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तय की गई है। उन्होंने सभी छात्रों से तय तिथि से पहले परीक्षा हेतु अपना अपना आवेदन कर लेने की बात कही।