एसएसजे विश्वविद्यालय ने स्नातक तृतीय व पंचम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर के उन छात्र-छात्राओं को एक और अवसर दिया है, जिन्होंने अब तक प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं किया है। शुल्क जमा न करने के कारण इन छात्रों का प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होना संभव नहीं हो सका था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब अंतिम मौका देते हुए कहा है कि छात्र 11 अक्तूबर तक शुल्क जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही, विवि ने सभी पात्र छात्रों से समयसीमा से पहले शुल्क भुगतान करने की अपील की है ताकि आगे की शैक्षणिक प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत न हो।
