अल्मोड़ा नगर में स्थित सोबन सिंह जीना परिसर में देवभूूमि उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से योग विज्ञान विभाग में विद्यार्थियों को स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया। केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि जिले में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। पर्यटन के क्षेत्र में ओला एप, रैपीडो जैसे रोजगार की आज काफी मांग है। कहा कि मोटे अनाज से तैयार उत्पाद भी स्वरोजगार का बेहतर जरिया बन सकते हैं। शिक्षक और इंजीनियर रवींद्रनाथ पाठक ने उद्यमिता के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. विजेता सत्याल, डॉ. लल्लन कुमार सिंह, गिरीश अधिकारी, रजनीश जोशी, हेमलता अवस्थी, अदिति जोशी, हर्षिता नेगी आदि मौजूद रहे।