अल्मोड़ा के एसएसजे राजकीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान, को एमबीबीएस पाठ्यक्रम के पांचवें और अंतिम साल के लिए भी मान्यता प्राप्त हो गयी है। नए सत्र से यहां पांचवें वर्ष की कक्षाओं में डॉक्टरी कर रहे छात्र-छात्राओं को शिक्षा दी जाएगी। पांचवें वर्ष की स्वीकृति मिलने से यह संस्थान पूरी तरह से मान्यता प्राप्त हो गया है। अब कॉलेज में एमबीबीएस करने वाले छात्र- छात्राएं डॉक्टरी पूरी कर सकेंगे।
