उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को अल्मोड़ा स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपरपज हॉल में 24वीं उत्तराखंड स्टेट जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ किया। इस प्रतियोगिता में राज्यभर से लगभग 350 प्रतिभागी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेलों के प्रति समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के लिए बनाई गई योजनाओं जैसे नौकरियों में आरक्षण, आउट ऑफ टर्न नियुक्तियां, नकद पुरस्कार और विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं से युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का भरपूर अवसर मिल रहा है। खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने खेल विकास के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा दी है, अब युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे ओलंपिक सहित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उत्तराखंड और भारत का परचम लहराएं। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा, “अगर आप खेल में नाम कमाते हैं तो आपके यश की कोई सीमा नहीं होगी। खेल में चैंपियन बनने पर खिलाड़ी की पहचान ग्लोबल हो जाती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, अल्मोड़ा विधायक श्री मनोज तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष अजय वर्मा, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच डीके सेन, बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बीएस मनकोटी, कोच लियाकत अली खान सहित कई जनप्रतिनिधि और खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
