अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य के चलते बीते सोमवार से यहां आवाजाही बंद कर दी गयी है। यहां की बजाए सभी वाहनों ने सोमेश्वर-कौसानी राजमार्ग से आवाजाही की। डामरीकरण पूरा होने के बाद मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।दरअसल सोमेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग काफी समय से बदहाल अवस्था में पड़ा हुआ है।
जिस पर अब डामरीकरण शुरू किया गया। डामरीकरण की वजह से प्रशासन ने इस सड़क पर आवाजाही रोकने का निर्णय लिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा ने बताया कि सोमेश्वर से गिरेछीना के बीच बीते सोमवार से डामरीकरण शुरू कर दिया गया है। जिसको देखते हुए आगामी 10 दिसंबर तक इस सड़क पर सुबह 10 से शाम तीन बजे तक सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में सोमेश्वर-कौसानी राजमार्ग का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अग्निशमन वाहन और एंबुलेंस पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
