अल्मोड़ा के हवालबाग विकासखंड अंतर्गत दौलाघट क्षेत्र में आज गुरुवार को समाजसेवी जीवन सिंह तड़ागी द्वारा विभिन्न विद्यालयों से 10वीं और 12वीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को इंटर कॉलेज दौलाघट के परिसर में प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार दौलाघट क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले चार स्कूलों इंटर कॉलेज दौलाघट, गोपेश्वर बाल निकेतन दौलाघट,राजकीय बालिका कॉलेज दौलाघट और राजकीय इंटर कॉलेज ओडला के छात्र-छात्राएं को दिया गया। इस अवसर पर जीवन सिंह तड़ागी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे और भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।कार्यक्रम में RSS के विभाग प्रचारक ललित और जिला प्रचारक आशुतोष,क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य,अभिभावकों, शिक्षकों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी भाग लिया और विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की।
सम्मानित छात्र –
ऊषा भंडारी, दिव्यांशु टम्टा, महक चिलवाल, पूर्वा आर्या, तनुजा खोलिया, मीनाक्षी बिष्ट और अर्जुन कुमा।
