संसदीय सीट अल्मोड़ा के लिए आज मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। मतदान संपन्न कराने जिले समेत दूसरे संसदीय सीट से भी कर्मचारियों की बूथों में तैनाती की गई है। ऐसे में कोई भी कर्मचारी मतदान से वंचित ना रहे इसके लिए रवानगी केंद्रों में वोटिंग के लिए फैसिलिटेशन सेंटर बनाए गए थे। नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट प्रशांत कुमार ने बताया कि दो दिन चले मतदान प्रक्रिया में अब तक कुल 1387 में से कुल 880 कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है।
•-गुरुवार को जिला मुख्यालय के अटल उत्कृष्ट विद्यालय राइंका अल्मोड़ा में बने सेंटर में दूसरे दिन 171 कार्मिकों ने मताधिकार का प्रयोग किया।
•- द्वाराहाट में बने सेंटर में 105 कर्मचारियों ने वोट डाले। जबकि पहले दिन 604 कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।