अल्मोड़ा जिले की छह विधानसभा सीटों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया जारी है। इस मतदान प्रक्रिया के चलते जिले के अब तक 1563 बुजुर्ग और 369 दिव्यांगों सहित 1932 ने घर से मतदान किया है। वहीं अब छूटे मतदाताओं को 14 अप्रैल को घर जाकर मतदान कराया जाएगा। जिले की छह विधानसभा सीटों पर बीते सोमवार से बुजुर्ग और दिव्यांगों की वोटिंग शुरू हुई। सभी विस सीटों के लिए पोलिंग पार्टियों ने घर-घर जाकर मतदान कराया। जिले के नोडल अधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक जिले की छह विधानसभाओं में 1563 बुजुर्ग और 369 दिव्यांग मतदाता मताधिकार को प्रयोग कर चुके है। मतदान से छूटे दिव्यांग और बुजुर्गों को 14 अप्रैल को घर-घर जाकर मतदान कराया जाएगा। बताया कि सोमेश्वर में सबसे अधिक 365 बुजुर्गों ने वोट डाले है। उन्होंने बताया कि अब तक 1932 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाल दिए हैं।