दिसंबर 2021 को थानाध्यक्ष गोविंद सिंह मेहता व एसओजी टीम ने नैलकमान तिराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान साराईखेत की ओर से आ रहे स्कोर्पियो वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के अंदर से चार कट्टों में 48 किग्री गांजा बरामद हुआ था। पुलिस ने वाहन सवार देवेंद्र कुमार निवासी अमियावाला, जसपुर, ऊधमसिंह नगर और गौरव कुमार निवासी मुरलीवाला, जसपुर, ऊधमसिंह नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस ने जून 2022 में चार्जशीट दाखिल की। न्यायाधीश ने मामले में सात गवाहों को सुनने के बाद दोनों को दोषी पाया और 11-11 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही एक लाख अर्थदंड जमा नहीं करने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतने के आदेश दिए हैं।
