एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने सोमवार को चेकिंग के दौरान बेस तिराहा अल्मोड़ा के पास मो0सा0 संख्या-U.P-22 AY-5152 में सवार अभियुक्त मकसूद अली के कब्जे से 135 ग्राम व अभियुक्त महबूब अली के कब्जे से 27.5 ग्राम स्मैक कुल 162.5 ग्राम स्मैक व 01 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद करते हुए अभियुक्तगण को गिरफ्तार व स्मैक तस्करी में प्रयुक्त मोटर साईकिल को सीज करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्टके तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने उक्त स्मैक मीरगंज बरेली से खरीद कर लाया जाना बताया गया है जिसे वह ऊँचे दामों में पहाड़ी क्षेत्रों में बेचकर लाभ कमाने के उद्देश्य से ला रहे थे। विवेचना के दौरान उक्त तस्करी में संलिप्त अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आने पर उनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-मकसूद अली, उम्र- 29 वर्ष पुत्र महफूज अली, निवासी ग्राम नसरत नगर, पो0 ककरुवा, थाना शहजाद नगर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश
2-महबूब अली, उम्र- 36 वर्ष पुत्र मौ0 अहमद, निवासी तक्का खाँ का बाग कालोनी, थाना सिविल लाईन्स, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश
बरामदगी
162.5 ग्राम स्मैक व एक इलेक्ट्रानिक तराजू
कीमत 16,25,000/-( सोलह लाख, पच्चीस हजार)
एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को किया पुरस्कृत
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा बड़ी मात्रा में स्मैक की बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 05 हजार के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया है।
पुलिस टीम
- उ0नि0 सुनील सिंह धानिक, प्रभारी एसओजी अल्मोड़ा
- उ0नि0 सौरभ कुमार भारती, प्रभारी एएनटीएफ अल्मोड़ा
- उ0नि0 दिनेश सिंह परिहार, चौकी प्रभारी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा
- कानि0 राकेश भट्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
- कानि0 विरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
- कानि0 मनमोहन सिंह, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा
- कानि0 यामीन, एसओजी/एएनटीएफ अल्मोड़ा