अल्मोड़ा जिले में दिनांक 10 जनवरी बुधवार को एसआई दिनेश चंद्र टीम के साथ सिकुड़ा मोड़ से विश्वनाथ की ओर गश्त पर थे। इस गस्त के दौरान भैसवांडा फार्म मार्ग पर उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में मिला। आरोपी ने पुलिस को देख कर जेब में रखी पुड़िया को फेंक दिया।शक होने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गौरव कुमार आर्या निवासी मल्ला ओढ़खोला अल्मोड़ा बताया। फेंकी हुई पन्नी की तलाशी ली तो उसमें से 6.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ समय पूर्व पत्नी ने सीजर से बच्चे को जन्म दिया था। ऑपरेशन में उस पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज उतारने को वह स्मैक खरीदकर कॉलेज के छात्रों को बेचने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।