अल्मोड़ा: बेमौसम हो रही बरसात ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी हैं। अल्मोड़ा में त्वचा संबंधी रोगों के मरीजों में इजाफा हुआ है। भारी मात्रा में त्वचा संबंधी रोगों से परेशान मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।
साफ-सफाई में लापरवाही और संक्रमण के कारण
बता दें कि जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों में 15 से 30 मरीज त्वचा संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं। साफ-सफाई में लापरवाही और संक्रमण के कारण एक्जीमा, खुजली, दाद आदि के मरीज बढ़े हैं। चर्म रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल डॉ. नमन लोहनी का कहना है कि मौसम बदलने से त्वचा के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस मौसम में त्वचा की विशेष देखभाल करें। गीले कपड़े नहीं पहनें। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का इस्तेमाल न करें।