सोमेश्वर। हुकम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर में 40 घंटे के रोजगार परक कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ जगदीश प्रसाद ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अवनींद्र कुमार जोशी ने ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत उत्तराखंड सरकार तथा नांदी महिंद्रा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास के लिए उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड द्वारा रोजगार परक कौशल विकास कार्यक्रम संचालित है।
इस कार्यक्रम के तहत सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत महाविद्यालय के 40 विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया। नांदी फाउंडेशन दिल्ली की दीपा महर्षि कार्यक्रम के मुख्य विषय विशेषज्ञ हैं। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अमिता प्रकाश कार्यक्रम के उदेश्य पर प्रकाश डाला। बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 10 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० सी पी वर्मा तथा डॉ0 राकेश पांडेय ने विचार व्यक्त किए। जबकि डॉ0 विपिन चंद्र, डॉ0 भावना उपाध्याय, डॉ0 सुनीता जोशी, डॉ0 पुष्पा भट्ट एवं समस्त प्राध्यापक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।