अल्मोड़ा में बीते बुधवार 29 नवंबर को ड्राइवरों के छुट्टी पर जाने की वजह से रोडवेज की छह बसों का संचालन नहीं हो पाया। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। देहरादून, दिल्ली, मासी आदि स्थानों को जाने वाले यात्रियों को ज्यादा दिक्कत हुई। जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज डिपो में चालकों के 87 पद स्वीकृत हैं जिसमें से 23 पद खाली चल रहे हैं। डिपो से विभिन्न रूटों पर 14 सेवाओं का संचालन किया जाता है लेकिन चालकों की कमी से संचालन व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। पर्याप्त चालक न होने से बुधवार को भी संचालन प्रभावित रहा। रोडवेज डिपो से मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा-मासी, अल्मोड़ा-टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, बेतालघाट-दिल्ली, अल्मोड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-देहरादून आदि सेवाओं का संचालन ठप रहा। बसें न चलने से दिल्ली, देहरादून, मासी आदि स्थानों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। साथ ही निगम को एक लाख रुपये की आर्थिक चपत भी लगी।