अल्मोड़ा जिले आज दिनांक 12 जुलाई शुक्रवार को पांच दिन बाद भी एक स्टेट हाईवे सहित छह सड़कों खैरना-रानीखेत-रामनगर, जैंती-नया संग्रोली, धौलादेवी-बजेनी, जैंती-सेल्टा चापड़, दन्योली-चौकुना, मोरनौला-खांकर पर संचालन पूर्ण रूप से बाधित है। जिसके चलते 20 से अधिक गांवों का संपर्क कट गया है। गांवों में राशन, सब्जी सहित अन्य दैनिक जरूरत के सामान की आपूर्ति न होने से 8000 से अधिक की आबादी परेशान है। ग्रामीणों को पैदल आवाजाही कर दैनिक जरूरत के सामान का प्रबंध करना पड़ रहा है। बीमार और गर्भवतियां भी पैदल सफर कर जांच और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचने के लिए मजबूर हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने कहा कि बंद सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई हैं। जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिरने से दिक्कत आ रही है। जल्द सभी सड़कों पर आवाजाही शुरू होगी। ।