अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता योग को आज योग विज्ञान विभाग, में संपन्न कराया हुआ । प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक डॉक्टर नवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के तीन महाविद्यालयों / परिसरों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धा संपन्न कराई गई एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय क्रीडा प्रतियोगिता कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर ओडिशा में संपन्न होनी है के लिए 9 पुरूष एवं 9 महिला वर्ग में प्रतिभागियों का चयन हुआ। प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में डॉ सीमा चौहान, विभागाध्यक्ष योग विज्ञान विभाग कुमाऊँ विश्वविद्यालय डॉ0 महेंद्र सिंह बोहरा, डॉ0 सुनील नौटियाल उपस्थित रहे।मुख्य चयन करता डॉक्टर सीमा चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि योग का हमारे दैनिक जीवन में बहुत अधिक महत्व है योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है एवं असाध्य से असाध्य रोगों का भी उपचार किया जा सकता है, आज विश्व स्तर पर योग को मान्यता मिल चुकी है जहां समाज पश्चिम के विचारों से ओतप्रोत है योग हमें हमारे संस्कृति एवं जड़ों से दोबारा जोड़ने का काम कर रहा है। राज्य एवं केंद्र सरकार में भी खेल के क्षेत्र में भी योग किया कि अपार संभावनाएं हैं।प्रतियोगिता में वातायनासन, पूर्ण भुजंगासन, पूर्ण मत्स्येन्द्रासन, एकपादसिरासन, अर्धबद्धपदमोत्तानासन, विभक्त पश्चिमोत्तानासन, नटराजासन, सांख्यासन, एकपदराजापोतासन, उत्थितपादहस्तासन आदि योग आसनों का छात्र-छात्राओ द्वारा प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर डॉ0 गिरीश अधिकारी, डॉ0 रजनीश जोशी, डॉ संजय खोलिया, डॉ लल्लन सिंह, डॉ हनुमन्त ओली, हेमलता अवस्थी आदि उपस्थित रहे।