सशस्त्र सीमा बल मुख्यालय नई दिल्ली में आयोजित समारोह में अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट मल्ली मिरई के मूल निवासी एसआई देव सिंह राणा को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए सशस्त्र सीमा बल महानिदेशक गोल्डन डिस्क पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। बता दे कि निवासी देव सिंह ने 36 साल के कार्यकाल में देश के विभिन्न प्रांतों में सेवाएं दी। उन्हें वर्ष 2010 में महानिदेशक सिल्वर डिस्क, प्रशस्ति-पत्र, वर्ष 2022 में अति उत्कृष्ट सेवा पदक सहित अन्य सम्मान मिल चुके हैं।