उत्तराखंड के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवाया है। योनेक्स ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में प्रदेश के शटलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। अल्मोड़ा के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने टूर्नामेंट में दो पदक अपने नाम किए। पुरुष युगल स्पर्धा में उन्होंने असम के सूरज गाला के साथ मिलकर तमिलनाडु के नितिन एचवी और वेंकट हर्षवर्धन आरएन की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-12, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। मिश्रित युगल स्पर्धा में ध्रुव ने आंध्र प्रदेश की मनीषा के साथ जोड़ी बनाई। हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें कर्नाटक के सात्विक रेड्डी और राधिका शर्मा से कड़ी टक्कर मिली और मुकाबला 20-22, 21-15, 13-21 से हारने के बाद उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इसी टूर्नामेंट के महिला युगल वर्ग में उत्तराखंड की आन्या बिष्ट (पौड़ी) और एंजल पुनेरा (पिथौरागढ़) की जोड़ी ने भी बेहतरीन खेल दिखाया। फाइनल में तमिलनाडु की श्रेया बाला जी और दीप्ति एस के खिलाफ तीन सेटों तक चला रोमांचक मुकाबला वे 13-21, 21-18, 21-19 से हार गईं, लेकिन इस दमदार प्रदर्शन ने उन्हें रजत पदक दिलाया। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार (पूर्व डीजीपी), अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोच डी.के. सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।
