अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम में श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता है। इन दिनों पर्यटक सीजन होने के कारण भारी संख्या में श्रद्धालु जागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं। जिससे धाम में वाहनों की कतार लगने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जिसके मद्देनजर आज से धाम में शटल सेवा शुरू कर दी गई है।
यह रहेगा प्लान
बता दें कि जागेश्वर धाम मंदिर समूह से विनायक पुल तक श्रद्धालुओं के वाहनों की कतार लग जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। जिसके मद्देनजर प्रशासन ने आरतोला से शटल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। आरतोला में केवल जागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को ही रोका जाएगा जबकि स्थानीय वाहन चालक नियमित तौर पर चलते रहेंगे।