पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ाबांज में आज दिनांक 15 जुलाई सोमवार कों श्री श्री रुरल डेवलमेंट ट्रस्ट एवं टीम कंप्यूटर्स की ओर से वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिवेंद्र सिंह, सभी शिक्षकगण और श्री श्री रुरल डेवलमेंट ट्रस्ट एवं टीम कंप्यूटर्स के ट्रेनर विवेक सुयाल उपस्थित थे। त्रिवेंद्र सिंह ने बताया- यह पहल पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है और बच्चों को भी वृक्षारोपण के महत्व के बारे में जागरूक करने का एक उत्कृष्ट अवसर है। विवेक सुयाल ने कहा कि उनकी संस्था विगत दो वर्षों से उत्तराखंड के विद्यालयों में निःशुल्क कंप्यूटर एवं साइबर सुरक्षा शिक्षा प्रदान कर रही है, जिससे बच्चों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने के लिए महत्वपूर्ण कौशल सिखाए जा रहे हैं। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत श्री श्री रुरल डेवलमेंट ट्रस्ट एवं टीम कंप्यूटर्स की ओर से निःशुल्क पौधे विद्यालय को प्रदान किए गए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।