अल्मोड़ा नगर में शुक्रवार को धूमधाम से गुरु नानक जयंती मनाई गई। गुरुद्वारे में शबद कीर्तनों का आयोजन हुआ। नगर में स्थित गुरुद्वारे में लोगों ने गुरु नानक देव के दरबार में मत्था टेका। गुरु नानक जयंती पर शबद कीर्तन हुए। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि गुरु नानक देव सिखों के प्रथम गुरु थे।
उन्होंने समाज के लिए कई कार्य किए। वह समाज में आध्यात्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव लेकर आए। समाज में समानता का संदेश दिया। गुरु नानक देव के जीवन और उनके संदेशों को सभी को जानने की जरूरत है। और गुरु नानक के बताए रास्ते पर चलने पर जोर दिया।
कहा कि समाज के लोगों को आगे बढ़ने के लिए जनसेवा का मार्ग अपनाना चाहिए। इस मौके पर सुनील सचदेवा, अमरजीत सिंह, रविंद्र सिंह, परमजीत सिंह, जोगेंदर सिंह, रवि सचदेवा, दिलजोत सिंह, बजेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, अमन दीप सिंह, अमरिक सिंह, सतविंदर कौर, रमनदीप कौर, दीक्षा कौर, शीना सेठी, सिमरनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, अमरजीत कौर आदि रहे।