अल्मोड़ा: दिनाँक 17 एवं 18 मई, 2023 को उदय शंकर नाट्य अकादमी में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनपद अल्मोड़ा ‘श्री अन्न मेले’ का आयोजन में किया जाएगा। मेले का शुभारंभ सांसद अजय टम्टा द्वारा किया जाएगा।
श्री अन्न के महत्व के विषय में देंगे संबोधन
जिलाधिकारी वन्दना द्वारा ‘श्री अन्न मेले’ में विशेष सम्बोधन दिया जाएगा। इस दौरान भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद विवेकानन्द पर्वतीय अनुसंधान संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा0 आर0के0 खुल्बे, अतिरिक्त सचिव खाद्य प्रसंस्करण एवं उद्योग मंत्रालय मिन्हाज आलम, सहायक निदेशक, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखण्ड सरकार, जिला विकास प्रबन्धक, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), प्रबन्धक राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम, क्लिनिकल डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट, एसम एम डायट्स द्वारा श्री अन्न के महत्व के विषय में अपना संबोधन देंगे।
रघुनाथ सिटी मॉल से माल रोड में श्री अन्न रैली का होगा आयोजन
इस दौरान माल रोड में बाजरा (श्री अन्न) रैली का आयोजन किया जाएगा साथ ही नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव किया जाएगा। इसके उपरान्त अपराह्न 3 से 4 बजे तक कुमाऊंनी लोक नृत्य संगीत का आयोजन होगा। दिनाँक 18 मई को प्रातः 10 बजे से रघुनाथ सिटी मॉल से माल रोड में बाजरा (श्री अन्न) रैली का आयोजन किया जाएगा।