अल्मोड़ा में आज अटल उत्कृष्ट पीएम श्री जीआईसी में शिक्षा के विभाग संघ की पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने पर विद्यालय में खुली बैठक का आयोजिन कर शिक्षक अभियोग संघ की पुरानी कार्यकारिणी को भंग किया गया, साथ ही इसके बाद नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए चुनाव भी करवाया गया। जिसमे शिबाराज सिंह कपकोटी (एस एस कपकोटी) को सर्वेसम्मति से दोबारा शिक्षक अभियान संघ का अध्यक्ष चुना गया। साथ ही एसएमसी के अध्यक्ष से प्रेम कनवाल को भी दोबारा एसएमसी अध्यक्ष से चुना गया। इस बैठक में इस बैठक में विद्यालय में चारदीवारी और विद्यालय की भूमि का सीमांकन करने के संबंध में चर्चा की गई।
शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष एस एस कपकोटी ने बताया
बैठक में उपस्थित अभिभावकों को बताया कि सरकार द्वारा विद्यालय के खेल मैदान तक रोड बनाने स्वीकृति दी गईं है इस रोड के आने से विद्यालय का पठन-पाठन कार्य प्रभावित होगा , इसलिए विद्यालय में इस रोड को आने से रोकना अनिवार्य है। इस बात पर सभी ने सहमति जताते हुए विद्यालय में लाई जाने वाली रोड का विरोध किया गया और मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा गया। जिसमें विद्यालय में स्वीकृत रोड का विरोध करते हुए इसे निरस्त करने की मांग की गई। उपस्थित अभिभावकों ने कहा कि यदि जबरदस्ती विद्यालय के लिए रोड लाई गई तो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावक किसी भी हद तक जाने को बाध्य होंगे।इस बैठक में उपस्थित सभी अभिभावकों ने विद्यालय की भूमि में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के लिए शिक्षक अभिभावक संघ , विद्यालय प्रबंध समिति की स्वीकृति सर्वमान्य होगी।
पीटीए की नई कार्यकारणी
नई कार्यकारणी में एस एस कपकोटी शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष , उपाध्यक्ष राजेश बिष्ट पदेन प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक डॉ गोविंद सिंह रावत सचिव, और आशा देवी, देव सिंह चौहान , के डी गुणवंत, अख्तर हुसैन, निशा अग्निहोत्री, डॉक्टर प्रेरणा गुरुरानी, दीपक पांडे, आशुतोष शाह, मदन भंडारी, डॉ तारा त्रिपाठी सदस्य चुने गए। इसके साथ ही संरक्षक मंडल में दयानंद कठैत, प्रेम कनवाल चुने गए।
यह लोग रहे उपस्थित –
बैठक में लगभग 300 अभिभावक उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के शिक्षक आरपी पंत, हरिश्चंद्र भट्ट, मयंक तिवारी, तरुण गैड़ा, मदन सिंह भंडारी, ललित प्रकाश, रैना अधिकारी, जनक जोशी, जगदीश पांडे, रंजना जोशी, हेमलता पंत, श्रेया जोशी, हेम पंत, सुनीता चौधरी, गीता मटेरा, ममता मेहता, राजेंद्र कनवाल, रामचंद्र सिंह रौतेला, राम सिंह बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, विनोद सिजवाली, दीपक पांडे, चंदन सिंह रावत, नारायण दत्त भट्ट और डॉक्टर ललित जलाल उपस्थित रहे।