![](https://i0.wp.com/akfastnews.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230708-WA0006-1.jpg?fit=469%2C207&ssl=1)
शुक्रवार को सचिव शैलेश बगौली के आदेश अनुसार आईएएस आकांक्षा कोंडे को जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी तैनात किया गया है। आकांक्षा को महाप्रबंधक सिडकुल देहरादून के पदभार से अवमुक्त कर अल्मोड़ा जिले पर तैनाती मिली है। 30 जून को अल्मोड़ा सीडीओ अंशुल सिंह का तबादला कर दिया गया था । शुक्रवार को 22 दिन के लंबे समयांतराल के बाद अल्मोड़ा में सीडीओ की तैनाती हुई है