अल्मोड़ा नगर में एनटीडी स्थित रैमजे खेल मैदान में स्व. योगेश तिवारी टी-10 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का आयोजन किया गया। यह मुक़ाबला शैली सेवन और ब्लू बर्ड्स के बीच खेला गया। शैली सेवन की टीम ने अपना बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 29 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शैली सेवन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू बर्ड्स की टीम 51 रनों पर ही सिमट गई और शैली सेवन ने 29 रनों से मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। लोकेश रावत को बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सिरीज चुना गया। करन शैली मैन ऑफ द मैच रहे, कुनाल शर्मा बेस्ट बॉलर और भानु शर्मा बेस्ट फील्डर चुने गए। गिरीश धवन ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया। मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।