अल्मोड़ा-आज लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने नगरपालिका के कनिष्ठ अभियन्ता दीपक मटियाली के साथ पनिउडियार में पड़ चुकी सीवर लाईन का निरीक्षण किया।जिसमें उन्होंने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग द्वारा कार्य को सही ढंग से नहीं किया गया है। जरूरत के स्थानों पर चैम्बर निर्माण नहीं किया गया है। इसके बाद उनके द्वारा सम्बन्धित विभाग जल निगम के कनिष्ठ अभियन्ता दीपक जोशी को मौके पर बुलाया गया तथा उक्त सड़क में बनी सीवर लाईन की अनियमितताएं दिखाई गयी। दीपक जोशी के द्वारा मौके पर बताया गया कि 10 सितम्बर को सम्बन्धित ठेकेदार के आने पर अवशेष कार्य पूरा कर दिया जाएगा । नगर पालिका के कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया कि सीवर लाईन के चैम्बर ना बनने से नगरपालिका द्वारा किया जा रहा रास्ते का कार्य भी बाधित हो रहा है।सभाषद अमित साह ने कहा कि यदि ऐसे में नगरपालिका रास्ते का निर्माण करती है तो भविष्य में सीवर चैम्बर बनने से जनता के रूपयों का नुक़सान होगा जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग अपनी जिम्मेदारी को समझें जिससे जनता के पैसों कि सदुपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि वे पुनः उक्त मार्ग का निरीक्षण करेंगे और यदि फिर भी अनियमितताएं मिलती है तो सम्बन्धित विभाग और ठेकेदार के विरुद्ध जनता को साथ लेकर कड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे। निरीक्षण के दौरान सभाषद अमित साह के साथ अमरजीत सिंह भाकुनी,सतीश लोहनी,नरपाल बिष्ट,जीवन किरौला आदि उपस्थित रहे।