अल्मोड़ा जिले में दिसंबर महीने के आखरी हफ्ते में सुबह और शाम कड़ाके की ठंड देखने के लिए मिल रही है। जिसकी वजह से इन दिनों ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजाना चटक धूप खिलने के बाद भी तापमान में गिरावट का दौर जारी है। वहीं, जिले के घाटी वाले क्षेत्रों में रोजाना सुबह देर तक कोहरा छाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। इधर, लगातार बढ़ रही ठंड से सबसे अधिक दिक्कतें बुजुर्ग और दमा रोग से ग्रस्त लोगों को हो रही है। नगर के बाजार सवेरे से लोग बंद करना शुरू कर दे रहे है और सुबह के वक़्त बाज़ार थोड़ी देरी से खोले जा रहे। ढेरो कपडे पहनने के बाद भी ठंड भागने के लिए तैयार नहीं है जिले के लोगो को ठंड भगाने के लिए हीटर, आलाव आदि का सहारा लेना पढ़ रहा है।