नगर के सिमकनी मैदान में तीन अक्टूबर से दस अक्टूबर तक सहकारिता मेला आयोजित किया जा रहा है। महाप्रबंधक भण्डारी ने बताया कि यह मेला सहकारिता की अवधारणा को बढ़ावा देने और आम जनता को योजनाओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर होगा। मेले में सहकारी बैंक की ओर से सौ स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जहां सहकारी योजनाओं की जानकारी, ऋण सुविधाएं, किसानों और महिलाओं के लिए बाजार, जैविक एवं औषधीय खेती के आधुनिक तरीके और तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही विशेषज्ञों की राय और सफल उद्यमियों की प्रेरक कहानियां भी साझा की जाएंगी। मेले में महिला समूहों के कार्य, स्थानीय उत्पादों और कला की झलक देखने को मिलेगी। युवाओं के लिए उद्यमिता संवाद, होम स्टे और वीर चंद्र गढ़वाली योजना से लाभान्वित लोगों के अनुभव भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा। महाप्रबंधक ने लोगों से आह्वान किया है कि वे इस मेले में शामिल होकर सहकारिता की शक्ति और लाभ को करीब से समझें।
