अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 06 मई सोमवार को वरिष्ठ लेखिका व स्नेह प्रवाह की संयोजिका जया पाण्डे ने नन्हे फ़रिश्ते कार्यक्रम की शुरुआत की। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इसे नन्हे बच्चों के लिए समर्पित किया किया। इसके अतिरिक्त देश की प्रथम महिला रामलीला का आयोजन करने वाली भुवनेश्वर महादेव मंदिर एवं रामलीला समिति कर्नाटक खोला की महिला रामलीला के कलाकारों व पात्रों को इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। साथ ही विकास खंड भैसियाछाना की ग्राम सभा सल्ला की शांति देवी, विमला देवी,पुष्पा देवड़ी आदि महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की।कार्यक्रम पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक के कार्यालय लोअर माल रोड कर्नाटक खोला अल्मोड़ा में आयोजित किया गया।
वरिष्ठ लेखिका जया पाण्डे ने कहा-
इस अवसर पर वरिष्ठ लेखिका जया पाण्डे ने कहा कि हमारी संस्कृति और विरासत को संजो कर रखने में भुवनेश्वर महादेव मंदिर व रामलीला समिति कर्नाटक खोला अल्मोड़ा ने बेहतरीन कोशिश की है। महिला रामलीला का शुभारंभ अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। इससे जहां हम अपनी संस्कृति को अपनी भावी पीढ़ी तक ले जाने में सफल होंगे,वहीं दूसरी ओर इससे हमारी संस्कृति की झलक बाहरी देशों तक एक नये रूप में जाएगी। जया पांडे ने पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक को भी साधुवाद देते हुए कहा कि सर्वे प्रथम इतने भव्य स्तर पर महिला रामलीला का आयोजन कराना आसान नहीं था। यह बिट्टू कर्नाटक की दूरगामी सोच और मेहनत का ही नतीजा था जो श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी के सार्थक प्रयास से सीख लेते हुए उसी तर्ज पर आज अनेकों स्थानों में अन्य लोग भी महिला रामलीला करा रहे हैं। इसके अलावा भैसियाछाना ब्लाक की ग्रामसभा सल्ला की जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन भी प्रदान की गयी। इसी के साथ वूमेन इम्पावरमेंट प्रोग्राम का उद्घाटन सीमा कर्नाटक के द्वारा किया गया जो आगे जाकर महिलाओं के उत्थान में एक मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में स्नेह प्रवाह टीम को बेहतर तरीके से कार्य करने तथा सक्रिय बनाने के लिए एक लैपटॉप भी प्रदान किया गया।
इन कलाकारों को किया गया सम्मानित-
इस अवसर पर मुख्य रूप से जनक का किरदार निभाने वाली रीता पांडे, विश्वामित्र एवं वशिष्ठ का किरदार निभाने वाली मीना भट्ट, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का किरदार निभाने वाली रश्मि काण्डपाल, लक्ष्मण का किरदार निभाने वाली मेघना पाण्डे, ताड़का, परशुराम, शूनपर्खा का किरदार निभाने वाली हिमांशी अधिकारी, रावण का किरदार निभाने वाली विद्या कर्नाटक, बाणासुर का किरदार निभाने वाली कमला पांडे, राजा का किरदार निभाने वाली बबीता एवं गीता जोशी, कैकयी का किरदार निभाने वाली मेघा कांडपाल, सीता का किरदार निभाने वाली कोमल जोशी, हनुमान का किरदार निभाने वाली मीनाक्षी जोशी, मंदोदरी का किरदार निभाने वाली रेखा पवार, मेघनाद एवं मारीच का किरदार निभाने वाली गीतांजलि पाण्डे, कुम्भकरण एवं राजा का किरदार निभाने वाली आशा मेहता, शूरपर्खा का किरदार निभाने वाली कशिश रावत, खर एवं अहिरावण का किरदार निभाने वाली रेखा जोशी, दूषण का किरदार निभाने वाली सुनीता बगडवाल, अंगद एवं शबरी का किरदार निभाने वाली पूजा थापा, भरत का किरदार निभाने वाली वैष्णवी जोशी, शत्रुघ्न का किरदार निभाने वाली रक्षिता अल्मियां,सुमंत एवं नेपाली राजा का किरदार निभाने वाली पारू उप्रेती, परशुराम का किरदार निभाने वाली सुनीता पालीवाल, मंथरा का किरदार निभाने वाली भावना काण्डपाल,अंगद का किरदार निभाने वाली वन्दना जोशी,सुनैना, सीमा रौतेला, सीता रावत, निशा काण्डपाल, खुशी,इशू, प्रिया आदि कलाकारों को सम्मानित किया गया।