अल्मोड़ा में आज दिनांक 06 जनवरी शनिवार को अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरु के जनपद अल्मोड़ा से सेनानायक आई.आर.बी. प्रथम के पद पर स्थानान्तरण होने पर थाना,शाखा प्रभारी, पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय स्टाफ और पुलिस बल द्वारा भाव-भीनी विदाई दी गई। आज विदाई कार्यक्रम में रामचन्द्र राजगुरु की ओर से अपने अल्मोड़ा कार्यकाल के दौरान जनपद पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मगणों की ओर से टीम वर्क के साथ अच्छा काम करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत की गयी प्रभावी कार्यवाही, सुदृढ़ कानून, शांति व्यवस्था व यातायात व्यवस्था बनाये रखने व जनजागरुकता अभियान के तहत आयोजित किये गये कार्यक्रमों की सराहना की गयी। एस.एस.पी. अल्मोड़ा के पद पर रहते हुए अल्मोड़ा को नशा मुक्त बनाने की पहल सराहनीय रही, महोदय के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस ने जनपद स्तर पर वृहद जनजागरूकता अभियान के साथ-साथ नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए उनको सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। जनपद के प्रिन्ट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकार बन्धुओं व सभी सम्भ्रान्त नागरिकों, सीनियर सिटिजनों के साथ-साथ अल्मोड़ा की समस्त जनता द्वारा जनजागरूता अभियान को सफल बनाने एवं जनता के हित में पुलिस को किये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान उपस्थित सभी अधि0/कर्मगणों द्वारा महोदय की कार्यशैली की सराहना करते हुए उनको नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाओं के साथ भाव-भीनी विदाई देकर विदा किया। विदाई के दौरान प्रतिसार निरीक्षक जितेंद्र पाठक, पुलिस लाइन, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक सहित अल्मोड़ा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।