अल्मोड़ा के सोब सिंह जीना परिसर में आज दिनांक 18 फरवरी को जलवायु परिवर्तन पर सेमिनार का आयोजनकिया गया। जिसमे मौजूद वक्ताओं ने जलवायु परिवर्तन से हिमालय और अन्य क्षेत्रों में पैदा हो रही दिक्कतों पर चिंता व्यक्तकरते हुए हिमालय को बचाने के लिए सभी से प्रयास करने का आह्वान किया। कहा कि पूरी धरती पर आज जलवायु परिवर्तन का असर हो रहा है। हमें इससे कम करने के लिए प्रयास करने की जरूरत है। यहां विवि के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट, जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के निदेशक प्रो सुनील नौटियाल, अधिष्ठाता छात्र प्रशासन प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, प्रो जगत सिंह बिष्ट, डॉ एसएस सामंत, डॉ भुवन, डॉ धनी आर्या, डॉ संदीप कुमार, डॉ मनोहर आर्या, डॉ एमएम कनवाल, डॉ डीएस बिष्ट, डॉ जेएस रावत आदि मौजूद रहे।