अल्मोड़ा में चिलियानौला पालिका को जोड़ने वाले लिंक मोटर मार्ग पर बनाई गयी सुरक्षा दीवार कई स्थानों पर टूट चुकी है। जो वहां से गुज़रने वाले व स्थानीय लोगो के लिए खतरा बनी हुई हैं। सबसे अधिक समस्या वन विभाग की नर्सरी के पास बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने विभाग से सुरक्षा दीवार को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। सामाजिक कार्यकर्ता जीवन सिंह मेहरा ने बताया कि कई बार विभाग को सूचना दी गई लेकिन सार्थक कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पालिका को जोड़ने के लिए यही एकमात्र लिंक सड़क है। यदि मार्ग अवरुद्ध हुआ तो लोगों को परेशानी होगी।
