अल्मोड़ा: 11 जून, 2023 को प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह् 01:00 बजे तक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा वन दरोगा लिखित परीक्षा का आयोजन होना है। जिसके मद्देनजर परगना अल्मोड़ा अन्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के सम्पादन में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के प्राविधानों के तहत निषेधाज्ञायें लागू की गई है।
यह बनाए गए परीक्षा केंद्र
जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा परगना अंतर्गत एडम्स बालिका इण्टर कालेज, अल्मोड़ा इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, राजा आनन्द सिंह राजकीय बालिका इण्टर कालेज, विवेकानन्द बालिका विद्या मन्दिर, एसएसजे परिसर का लोअर कैम्पस, मिडिल कैम्पस, स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल, विवेकानन्द इण्टर कालेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इन सभी परीक्षा केंद्रों पर आदेश नियत परीक्षा तिथि 11 जून, 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। बशर्ते कि इससे पूर्व इसे निरस्त न कर दिया जाए।