अल्मोड़ा। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में प्रवेश प्रक्रिया के तहत आज से दूसरी काउंसलिंग की शुरुआत हो गई है। संस्थान की प्रधानाचार्या रेखा असवाल ने जानकारी दी कि इच्छुक छात्राएं 19 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 23 जुलाई को संस्थानों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद चयनित छात्राएं 24 जुलाई से 31 जुलाई के बीच संबंधित संस्थान में प्रवेश ले सकेंगी।
