अल्मोड़ा: केंद्र सरकार द्वारा लाई गई नई Scrap policy अब अफसरों के लिए आफत बनता जा रहा है। अल्मोड़ा में 15 साल से ज्यादा पुराने अनेक विभागीय वाहनों को हटा तो दिया गया है लेकिन वाहन न होने के चलते अनेक अधिकारी या तो निजी वाहन या लिफ्ट मांगकर दफ्तर और फील्ड पहुंचने को विवश हो रहे हैं।
एक सप्ताह बाद भी विभागों ने नए वाहन क्रय नहीं किए
आपको बता दें कि 1 अप्रैल 2023 से लागू इस नीति के बाद अल्मोड़ा जिले के लगभग 326 में से 120 सरकारी वाहन कबाड़ घोषित कर दिए गए हैं। इनमें 51 दोपहिया जबकि 69 चौपहिया वाहन शामिल हैं। समस्या यह है कि वाहन हटा दिए गए हैं लेकिन नए वाहन विभागों द्वारा क्रय नहीं किए गए हैं। जिससे अफ़सरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।औ