अल्मोड़ा संकुल केंद्र सरस्वती शिशु मंदिर जीवन धाम में प्रख्यात वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर विज्ञान के प्रति अपनी जिज्ञासा और प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रमेश सिंह पाल (वरिष्ठ वैज्ञानिक, VPKAS), विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. के. सी. जोशी, नगर के मेयर अजय वर्मा तथा अतिथि नामित जोशी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन कर किया गया।कार्यक्रम की मुख्य वक्ता मेघा रावत ने वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बसु के जीवन, उनके खोज कार्यों और विज्ञान जगत में दिए गए अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डाला।
वहीं हरीश सिंह बिष्ट ने “स्वदेशी अपनाओ” विषय पर बच्चों को सरल और प्रभावी रूप से स्वदेशी वस्तुओं के महत्व के बारे में बताया।
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा तृतीय, चतुर्थ और पंचम के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल मुख्य आकर्षण रहे, जिनमें वाटर मैनेजमेंट, चंद्रयान-3, वॉटर प्यूरीफायर, सोलर सिस्टम, सोलर एक्लिप्स, सर्कुलेटरी सिस्टम आदि शामिल थे। कुछ विद्यार्थियों ने मंच पर ही प्रयोग भी प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी।विद्यालय परिसर में स्वदेशी अपनाओ स्टॉल भी लगाया गया था। मुख्य अतिथि डॉ. रमेश सिंह पाल ने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देते हुए बच्चों को पतंजलि के बिस्किट बांटे और उन्हें स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक- शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह देखने लायक रहा।
