अल्मोड़ा: आज दिनांक 22 मई 2023 को स्प्रिगडेल्स स्कूल अल्मोड़ा में शिक्षिक संदीप जोशी के नेतृत्व में रसायन विभाग द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
मॉडल प्रस्तुत कर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की
प्रदर्शनी में रसायन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विभन्न प्रकार के मॉडल प्रस्तुत कर उनके विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना सोहनलाल ने सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनियों से विद्यार्थियों में जिज्ञासा बढ़ती है।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल, उप प्रधानाचार्य संदीप जोशी एवं विपुल कार्की, सचिन अग्रवाल तथा सभी शिक्षक मौजूद रहे।