अल्मोड़ा में 62 साल पहले खुले स्कूलों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस दायरे में जिले के 318 स्कूल शामिल हुए हैं जिनके नवनिर्माण और सुधारीकरण का निर्णय लिया गया है।
विद्यार्थियों को जर्जर छत तथा भवन से मिलेगी मुक्ति
जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 1961 से पहले स्थापित स्कूलों के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया है। छह करोड़ रुपये से अधिक की लागत से इस दायरे में आने वाले 318 स्कूलों का निर्माण व मरम्मत कार्य किया जाएगा जिससे विद्यार्थियों को जर्जर छत तथा भवन से मुक्ति मिलेगी। इस कार्य के अंतर्गत कई स्कूलों में शौचालय निर्माण, बिजली,पानी की व्यवस्था आदि कार्य किए जाएंगे।
बजट स्वीकृत हो चुका है, जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य
सीईओ अल्मोड़ा हेमलता भट्ट ने बताया कि वर्ष 1961 से पूर्व स्थापित 318 स्कूलों के नवनिर्माण और सुधारीकरण के लिए बजट स्वीकृत हुआ है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।