राजकीय स्कूलों में चल रहे चॉक डाउन के बीच अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन ने कक्षाओं को बाधित न होने देने का निर्णय लिया है। संघ की हाल ही में हुई बैठक में यह तय किया गया कि शिक्षक न केवल नियमित पढ़ाई जारी रखेंगे, बल्कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी निभाएंगे। बैठक में सदस्यों ने कहा कि जब कई जगह शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है, तब एसोसिएशन के शिक्षक छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए निरंतर उपस्थित रहकर पढ़ाई को गति दे रहे हैं।
